उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज शहर के महराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ...
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने आज शहर के महराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 70 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शालिनी भटनागर ने गुरु वंदना द्वारा की।इसके बाद डॉ. रितु वैष्णव ने फोर वे टेस्ट का वचन किया।अध्यक्ष राघव भटनागर ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। एक विद्यालय समस्त शिक्षक सम्मान की पहल रोटरी उदय ने की। राघव भटनागर ने भाषण में शिक्षकों के योगदान की सराहना की।
प्रधानाचार्य योगेंद्र कटारे ने भी अपने भाषण में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। रोटरी उदय के करन गर्ग ने भी आईएफडब्ल्यू के विषय मैं जानकारी दी। कार्यक्रम मैं जीवन कालेट, राजेंद्र दामामि, ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अभिलाषा वर्मा और दीपा सिंह ने अपने विचार रखे। रोटरी उदय से दिनेश शर्मा, अशोक वीरवाल, और डॉ अनीता मौर्य भी उपस्थित रहे और शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शालिनी भटनागर ने की। कार्यक्रम का समापन सचिव ललिता पुरोहित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को पहचानना था।

No comments