उदयपुर। उदयपुर निवासी मयंक वाधवानी ने पिछले 7 वर्षो के दौरान कॉमेडी के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन किया है। मयंक ने बताया कि उन्हांने 2019 म...
उदयपुर। उदयपुर निवासी मयंक वाधवानी ने पिछले 7 वर्षो के दौरान कॉमेडी के क्षेत्र में शहर का नाम रोशन किया है।मयंक ने बताया कि उन्हांने 2019 में ओपन माइक से लेकर इंडिया हैबिटेट क्लब के मंच पर धूम मचाते हुए शहर का नाम रोशन किया गया। अब वे उत्तर भारत के सबसे बड़े कॉमेडी क्लब-द लाफस्टोर में परफॉर्म करने वाले उदयपुर के पहले कॉमेडियन बने है। मयंक उदयपुर को स्थानीय हंसी से लेकर राष्ट्रीय मंचों तक कॉमेडी के नक्शे पर ला रहे हैं।

No comments