Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

जाति धर्म समाज और राजनीति से ऊपर उठकर धूलिया भील की मूर्ति स्थापित करने के लिए लामबंद हुए समाजजन

ऋषभदेव।राजस्थान आदिवासी संघ के द्वारा धूलिया भगत खराड़ी की  प्रतिमा लगाने को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सोपा...


ऋषभदेव।राजस्थान आदिवासी संघ के द्वारा धूलिया भगत खराड़ी की  प्रतिमा लगाने को लेकर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सोपा गया ज्ञापन  में बताया गया कि धूलिया भील सर्व समाज के आराध्याय देव थे जिन्होंने धुलेव कस्बे की स्थापना की थी और भगवान केसियानाथ की मूर्ति की स्थापना की तथा मूर्ति की सुरक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी अपने पास रखी थी जिसका वर्णन हमारे इतिहास में है अतः ऐसे व्यक्ति को याद रखने के लिए मूर्ति लगाने की जरूरत बताइ कार्यक्रम में नगर सेठ राजमल जी कोठारी ने कहा कि धूलिया भगत की प्रतिमा बहुत समय पहले लगाई जानी चाहिए थी लेकिन वह काम हम नहीं कर पाए अब हमें एकजुट होकर मूर्ति स्थापित करने की बात कही तथा नरेंद्र जी भंडारी मुख्य खजांची भंडार धुलेव ने कहा कि धूलिया भील तथा हमारे पूर्वजों ने मिलकर इस मंदिर की स्थापना की और उदयपुर महाराज के सहयोग से इस भव्य मंदिर का निर्माण हुआ ऐसे  महापुरुष के इतिहास को याद रखने के लिए हमें मूर्ति लगवाने की जरूरत बताइए कार्यक्रम में विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष हनुमंत रावल ने कहा कि धूलिया भील की मूर्ति स्थापित होनी चाहिए जिसके लिए फाउंडेशन तन मन धन से सहयोग करने की बात कही सरपंच संघ के अध्यक्ष हंजाराम मीणा ने कहा कि हम हर घर से छोटी-छोटी राशि एकत्रित कर धूलिया भील का भव्य मंदिर बनाएंगे और पूर्व रिटायर्ड इंस्पेक्टर रूपलाल मीणा ने कहा कि आध्यात्मिक शुद्धि के लिए हमें सब मिलकर मूर्ति स्थापित करने की बात कही राजस्थान आदिवासी संघ के अध्यक्ष भूपत सिंह भगोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि धूलिया भील की प्रतिमा की स्थापना की मांग आदिवासी समाज की वर्षों पुरानी जायज मांग है जिसको हम सब मिलकर पूरा कर सकते हैं कार्यक्रम के अंत में राजस्थान आदिवासी संघ के महासचिव धूलेश्वर मीणा ने ज्ञापन पढ़कर सभी को सुनाया कार्यक्रम के अंत में पूर्व सरपंच गडावत रूपलाल मीणा ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि सरकार हमें 2 महीने में मूर्ति लगाने की अनुमति प्रदान करें नहीं तो 2 महीने बाद 9 नवंबर को आदिवासी समाज ऋषभदेव में महापंचायत कर अपना निर्णय करेगा जिसमें लाखों आदिवासियों के एकत्रित होने की संभावना बताई और कहा कि सरकार को जगाने के लिए पूरे 2 महीने सर्व समाज धरना और प्रदर्शन करता रहेगा

इनकी रही उपस्थित

सुथार समाज के अध्यक्ष किशनलाल सुथार  भोइ समाज के अध्यक्ष राजू भाई पंचाल समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल पचाल मुख्य पुजारी राजेंद्र प्रसाद  विप्रफाउंडेशन के ब्लॉक अध्यक्ष मिलन त्रिवेदी राजस्थान आदिवासी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल मीणा पंचायत समिति सदस्य दिनेश मीणा पूर्व पंचायत समिति सदस्य कांतिलाल कलाल किकावत सरपंच चंपालाल मीणा सोमवत कावरचन मीणा गदावत भेरूलाल मीणा  कोटडा सरपंच मुकेश मीणा पैरेडा सरपंच राजेंद्र मीणा रिटायर्ड थानेदार रूपलाल मीणा पूर्व सरपंच ऋषभदेव शिवलाल मीणा कन्हैया लाल मीणा शांतिलाल मीणा एडवोकेट रवि भाव लैंप्स अध्यक्ष अम्मू भाई लक्ष्मण सिंह मीणा  उपसरपंच मोतीलाल मीणा शांतिलाल मीणा रवि खराड़ी कैलाश मीणा राहुल मीणा अजय मीणा कालूराम मीणा राहुल मीणा पार्षद दया प्रकाश पहाड़ दशरथ मीणा अशोक जैन पीयूष जैन ललित मीणा हरीश मीणा गणेश मीणा धर्मेंद्र कुमार मीणा विकास मीणा पाल के मुखिया प्रेम शंकर मीणा केसर जी मीणा नाथूजी मीणा हुरमराम कटरा के साथ सर्व समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे

No comments