उदयपुर। राजेंद्र नगर स्थित अग्रवाल भवन पर अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रसेन पखवाड़ा रविवार से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के...
उदयपुर। राजेंद्र नगर स्थित अग्रवाल भवन पर अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत अग्रसेन पखवाड़ा रविवार से प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित किया गया।
श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत समाज मीडिया संयोजक राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विवाहित महिला एवं पुरुषों की बैडमिंटन प्रतियोगिता, महिलाओं के लिए खोखा दौड़, पुरुषों के लिए बाधा दौड़,युवक युवतियों के लिए बैलून रेस, बच्चों के लिए जलेबी रेस एक टांग दौड़ क्रॉस फिट रेस, महिलाओं में पुरुषों के लिए खो खो सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समाज जनों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।
लश्करी पंचायत समाज सचिव गजेंद्र अग्रवाल एवं नवयुवक मंडल अध्यक्ष नलिन गुप्ता व महिला समिति अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने बताया जलेबी रस में लक्षिता अग्रवाल ने प्रथम स्थान दक्ष अग्रवाल ने द्वितीय स्थान, पेंसिल रेस में आरव अग्रवाल प्रथम स्थान खनक बंसल द्वितीय स्थान , एक टांग रेस में प्रथम स्थान यशवी अग्रवाल द्वितीय स्थान ऋषिराज मित्तल, महिलाओं की खोखा दौड़ में राशि अग्रवाल प्रथम स्थान रागिनी अग्रवाल द्वितीय स्थल, बिस्किट कॉइन रेस में प्रथम स्थान तिनिश अग्रवाल द्वितीय स्थान तुरवी अग्रवाल, पुरुषों की बाधा दौड़ में प्रथम स्थान राजेश अग्रवाल द्वितीय स्थान गिरीश अग्रवाल ने प्राप्त किया। क्रॉस फिट रेस में प्रथम स्थान रित्विका अग्रवाल द्वितीय स्थान अनंत अग्रवाल ने प्राप्त किया।
बाधा दौड़ संयोजक अंतिमा बंसल एवं अंजना अग्रवाल ने बताया कि बाधा दौड़ बहुत ही आकर्षक रही इसमें पुरुषों को विभिन्न स्टॉपेज पर पगड़ी, दुपट्टे ,लूंगी, बेल्ट, पहनकर निर्धारित स्थान पर पहुंचना था।
अग्रसेन पखवाड़ा के अवसर पर समाज अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष नीलम अग्रवाल, नागरमल अग्रवाल, राहुल गर्ग, रामचंद्र अग्रवाल, संतलाल अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, महेश मित्तल, एडवोकेट राजेश अग्रवाल, प्रिया मित्तल, समता अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल व शिव प्रकाश अग्रवाल सहित विभिन्न समाजजन उपस्थित थे।


No comments