उदयपुर, 9 सितम्बर। जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर गठित जिला स्तरीय अंतरविभागीय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को...
उदयपुर, 9 सितम्बर। जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर गठित जिला स्तरीय अंतरविभागीय समिति एवं सतत विकास लक्ष्य की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में हुई।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पुनीत शर्मा ने बताया कि बैठक में जन्म मृत्यु की घटनाओं के रजिस्टरीकरण, कियान्वयन के समन्वय कार्य व जन्म मृत्यु एवं विवाह घटनाओं के शत प्रतिशत पंजीयन के निर्देश दिए गए। साथ ही ई-साईन पेण्डेंसी को 10 दिवस में निस्तारित करने को कहा। पीसीटीएस पोर्टल के माध्यम से प्रविष्ठ किए गए जन्म एवं मृतजन्म के लंबित प्रमाण पत्र शीघ्र जारी करने एवं सीएमएचओ को संयुक्त निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। साथ ही संतृप्तता शिविर एवं ग्राम / शहर चलो अभियान के तहत सभी प्रभारी को निर्देश प्रदान किया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र से वंचित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएं। जिला स्तरीय अधिकारियों को सतत् विकास लक्ष्य 2025 में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय इंडीकेटर फ्रेमवर्क की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
No comments