उदयपुर, 4 सितम्बर। लेकसिटी के दीपक शर्मा ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल में क्वालीफाई किया। उदयप...
उदयपुर, 4 सितम्बर। लेकसिटी के दीपक शर्मा ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल में क्वालीफाई किया। उदयपुर के दीपक शर्मा ने इस बार भी पिस्टल शूटिंग में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में प्री नेशनल के लिए अच्छे अंकों से मेंस सीनियर कैटेगरी में क्वालीफाई किया। कहते हैं कि जब जब दृढ़ संकल्प हो तो कोई भी काम असंभव नहीं है इसी इसी का उदाहरण दीपक शर्मा ने बहुत अच्छे से पेश किया है। पिस्टल शूटिंग करते वक्त दीपक शर्मा की पिस्तौल का साइटर खराब हो गया था एवं वह अच्छे से कार्य नहीं कर रहा था मगर दीपक शर्मा ने अपनी सूझबूझ से और अपने तरीके से उसे पिस्टल को वापस कार्यरत किया एवं अच्छे अंको से प्री नेशनल में क्वालीफाई कर दिखाया।

No comments