Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

विद्या भवन गर्ल्स होस्टल मे दानी परिवार ने सोलर प्लांट लगवाया

उदयपुर। विद्या भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के भारती सदन गर्ल्स हॉस्टल मंे शनिवार को रिमझिम बारिश के मध्य परमेश्वरी देवी जानकी बल्लभ दानी ट्रस...


उदयपुर। विद्या भवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के भारती सदन गर्ल्स हॉस्टल मंे शनिवार को रिमझिम बारिश के मध्य परमेश्वरी देवी जानकी बल्लभ दानी ट्रस्ट की ओर से लगाए गए छ किलो वाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ देवकी नन्दन दानी के कर कमलो से हुआ। 

इस अवसर पर विद्या भवन सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी विद्या बंधु संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा शर्मा, सचिव गोपल बम्ब, स्कूल के प्राचार्य पुष्पराज, प्रो एमपी शर्मा रशिदा बानो, डॉ.बालकृष्ण सहित अनेक गणमान्य जन तथा सभी संस्थाओं के प्रधान व वार्डन गीता एंव बालिकाएं उपस्थित रही। उल्लेखनीय है कि डॉ दानी और मनोरमा दानी यहां अध्यापक रहे थे, जबकि दानी परिवार के सदस्य दामोदर, डॉ रमा, तूलिका एवं सौरभ यहां के पूर्व छात्र रहे हैं। 

No comments