फिल्ड में गए तो दिखी कई सारी पोलमपट्टी, निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स का करीब 500 डंपर मलबा डाल दिया नदी में, नदी पेटे में बना रखा मवेशियों का बाड़ा...
फिल्ड में गए तो दिखी कई सारी पोलमपट्टी, निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स का करीब 500 डंपर मलबा डाल दिया नदी में, नदी पेटे में बना रखा मवेशियों का बाड़ा
नदी पेटे में अतिक्रमण और नदी किनारे बिना नियम हो रहे निर्माण पर तत्काल हो कार्यवाही के निर्देश
प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही को देखा शहर विधायक ने
उदयपुर। उदयपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से नीचली कॉलोनियों और बस्तियों में घरों में पानी घुसने पर उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कई कॉलोनियों में मौके पर जाकर वस्तु स्थिति को देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन के सामने आया कि नदी पेेटे में कई जगह पर अतिक्रमण कर रखा है, जिस कारण से वेग से बह रही आयड़ नदी का पानी कॉलोनियों में घुसा है। जैन ने तत्काल अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए ताकी नदी मूल रूप सामने आ सकें।
शुक्रवार को दोपहर तक हुई तेज बारिश के कारण शहर की नीचली कॉलोनियों और बस्तियों में घरों में पानी घुस गया। आयड़ नदी के आस-पास जो नीचली बस्तियां है और नदी के पास बनी अधिकांश कॉलोनियों में जल प्लावन की स्थिति हो गई। दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारियो के साथ-साथ उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन भी फिल्ड में उतरे और शहर विधानसभा में जहां-जहां पर पानी भरा था वहां पर जाकर निरीक्षण किया। शहर विधायक ताराचंद ने सीपीएस पुलिया पर जाकर आयड़ नदी का वेग देखा। वहां से कृष्णपुरा की ओर गए। कृष्णपुरा में कॉलोनियों और बस्तियों में करीब तीन से चार फीट पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान है। मौके से ही शहर विधायक ताराचंद जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर इस स्थिति से निपटने के लिए कहा। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर जिन कॉलोनियों में जल प्लावन की स्थिति हो गई है वहां पर स्थिति सामान्य ना होने तक विद्युत आपूर्ति बंद रखने ताकी किसी तरह का हादसा ना हो इसके लिए निर्देशित किया।
यहां से शहर विधायक ताराचंद जैन अहिंसापुरी की विभिन्न गलियों में जहां पर पानी घरों में घुस गया था वहां पर जाकर मौका देखा और स्थानीय लोगों से चर्चा की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक जैन को नदी पेटे में किए गए अतिक्रमण के बारे में भी बताया, जिस पर शहर विधायक ने तत्काल जिला कलेक्टर नमित्त मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को फोन पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद शहर विधायक ताराचंद जैन आयड़ नदी के बीच में करीब चार घंटों से फंसे युवक को निकालने के लिए चल रही रेस्क्यू कार्यवाही को देखने के लिए गए। मौके पर स्थिति संभाल रहे एडीएम सिटी से शहर विधायक ताराचंद जैन ने स्थिति को जानी और नदी में फंसे युवक को सुरक्षित रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। शहर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण का शहर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
नदी के पेटे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बारिश के बाद हुए हालात पर शहर में किए दौरे आयड़ नदी के वेग को देखा। शहर विधायक जैन ने बताया कि नदी पेेटे में हुए अवैध निर्माण के कारण ही कॉलोनियों और नीचली बस्तियों में पानी घुसा है। ऐसे में विधायक जैन ने जिला कलेक्टर नमित्त मेहता, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि नदी पेटे में किए गए अतिक्रमण को चिन्हित किया जाए और इन्हें हटाने की कार्यवाही की जाए।
नदी किनारे निर्माण के नियमों की पालना हो
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों से कहा पूर्व में नदी के सेंटर से 100 मीटर दोनों ओर किसी तरह का निर्माण नहीं होने देने का नियम था, उस नियम की पुनरू समीक्षा की जाए और यदि यह नियम है तो इसे सख्ती से लागू किया जाए और जो भी वर्तमान में अवैध रूप से निर्माण कर रहा है उसे रोका जाए।
निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स का मलबा नदी में
शहर विधायक ताराचंद जैन के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि न्यू भुपालपुरा में नदी किनारे एक बहुमंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इसके पास ही नदी में करीब 500 डम्पर मलबा डाल रखा है, जिससे टकराकर नदी का पानी कॉलोनियों में घुस रहा है। शहर विधायक जैन ने प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल इस भराव को हटाने और कॉम्पलेक्स पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।
नदी पेटे में बना रखा मवेशियों का बाड़ा
कृष्णपुरा में एक व्यक्ति ने नदी पेटे में मवेशियों का बाड़ा बना रखा है और इसमें मवेशी बांध रखे है। मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने जाकर बाड़े को देखा तो पता चला कि नदी की इतनी जमीन पर कब्जा कर रखा है कि उसने मवेशियों को बांधने के साथ-साथ सब्जियां भी उगा रखी है। विधायक जैन ने अधिकारियों को हाथों-हाथ इस बाडे को हटाने और फिर से ऐसा करने पर कठोर कार्यवाही की करने के निर्देश दिए है।

No comments