Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर क्रिकेट ऐसोसिएशन के चुनाव निक्ष्पक्ष कराने की मांग

उदयपुर। उदयपुर के क्रिकेट ऐसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने क्रिकेट ऐसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिख कर उदयपुर...

उदयपुर। उदयपुर के क्रिकेट ऐसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने क्रिकेट ऐसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष को पत्र लिख कर उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन को बचाने के लिए यहां एडॉप्ट कमेटी बनाने की मांग की। कप्पू ने महेंद्र शर्मा, मनोज भटनागर एवं मनोज चोधरी पर आरोप लगाया है कि इन्होंने जिला क्रिकेट संघ को पुरी तरह से अपने कब्जे में ले रखा है। कप्पू ने बताया कि 2005-2006 में उनका कॉम्पलेक्स क्रिकेट क्लब हुआ करता था, उनको बिना कोई वजह बताये क्रिकेट संघ से बाहर कर दिया गया। संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि आप किसी क्लब की सदस्यता समाप्त कर सकते है। 2006 से पहले कई नये क्लबों को जोडा जाता था, लेकिन इन्होंने करीब 26 क्लब ऐसे पकड लिए जो सिर्फ़ इनकी हां में हां मिलाते है उनका सिर्फ वोट के लिये इस्तेमाल करते हैं। इनके पुरे परिवार को जोड़ लिया दो तीन मेम्बर तो ऐसे भी है जिनका क्रिकेट से कोई लेना देना ही नहीं है वो सिर्फ वोट के लिये रखे हुए है। जो क्रिकेट एसोसिएशन का पदाधिकारी है वह अपनी एकेडमी नहीं खोल सकता जबकि यहां तो सरे आम पदाधिकारियों ने अपनी एकाडमी खोल रखी है तथा खिलाड़ियों को धमकी दी जाती है कि अगर उनकी एकेडमी से नहीं खेले तो उनका आगे चयन नहीं किया जायेगा। इस वजह से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी क्रिकेट छोड चुके हैं। आज उदयपुर के 80 वार्ड होने जा रहे है, लेकिन क्लब वहीं 38 ही अटके हुए है। उदयपुर के सिर्फ 532 खिलाड़ी ही अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं, जबकि आज के समय में उदयपुर में कम से कम 100 क्लबो का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए तथा इनसे ही अध्यक्ष सचिव आदि के चुनाव होने चाहिए। इन कुछ पदाधिकारियों की मोनोपोली खत्म की जाये जो आपस में पोस्ट बदलते रहते है। इनकी जगह नये व प्रतिभा वानों को लाया जाये। 

No comments