Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

ड्रेगन बॉट व कैनो स्प्रीन्ट की राष्ट्रीय चेम्पियनशिप के लिए टीमों का चयन 23-25 दिसंबर को

उदयपुर। राजस्थान कायाकिंग कैनोईंग संघ के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ द्वारा 14वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बॉट...

उदयपुर। राजस्थान कायाकिंग कैनोईंग संघ के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ द्वारा 14वीं राष्ट्रीय ड्रेगन बॉट प्रतियोगिता- सीनियर व जूनियर (पुरूष, महिला व मिश्रित) 06 से 09 जनवरी 2026 व 36वीं सीनियर (महिला व पुरूष वर्ग की) राष्ट्रीय कैनों स्प्रीन्ट प्रतियोगिता (28 से 31 जनवरी 2026) को भोपाल की लोवर लेक पर आयोजित की जाएगी।

 राजस्थान कायाकिंग एवं कैनोईंग संघ के अध्यक्ष भगवान स्वरूप वैष्णव ने बताया कि उक्त दोनों राष्ट्रीय चेम्पियनशिप (ड्रेगन बॉट व कैनो स्प्रीन्ट) के लिए राजस्थान की टीम का सलेक्शन ट्रायल दिनांक 23 व 24 दिसम्बर 2025 को प्रातः 09ः00 बजे फतेहसागर स्थित रिजनल कोचिंग सेन्टर पर किया जाएगा जिसमें बेस्ट टाईमिंग देने वाले और योग्य खिलाडियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।

चौहान ने बताया उक्त दोनो राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जाने वाली टीम का चयन संघ द्वारा गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा जिसमें दिपक गुप्ता, निश्चय सिंह चौहान, सुश्री तनिष्क पटवा, नितिन बिष्ट व रूद्रप्रताप सिंह चौहान सलेक्शन ट्रायल्स लेंगे।

चयन समिति के दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त दोनों राष्ट्रीय चेम्पियनशिप (ड्रेगन बॉट व कैनों स्प्रीन्ट) हेतु इच्छुक व योग्य खिलाडी सलेक्शन ट्रायल्स में आमंत्रित है तथा सलेक्शन ट्रायल में यथा स्थान-यथा समय आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर अपनी ट्रायल दे सकते है, इस हेतु खिलाडी रिजनल कोचिंग सेन्टर पर प्रशिक्षक सुश्री तनिष्क पटवा को भी अपनी प्रविष्ठियॉ दे सकते हैं।

चौहान ने बताया कि चयन के उपरान्त राष्ट्रीय टीम में जाने वाले खिलाडियों का अभ्यास कैंप फतेहसागर पर लगाया जाएगा, उन्हें विश्वास है कि इस बार भी राजस्थान के खिलाड़ि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर आएंगे।


No comments