उदयपुर। पोरवाल समाज उदयपुर द्वारा समाजजनों के लिए वियतनाम यात्रा का प्रस्थान लव-कुश इंडोर स्टेडियम, गांधी ग्राउंड से शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे...
उदयपुर। पोरवाल समाज उदयपुर द्वारा समाजजनों के लिए वियतनाम यात्रा का प्रस्थान लव-कुश इंडोर स्टेडियम, गांधी ग्राउंड से शुक्रवार दोपहर 1.15 बजे हुआ।
पोरवाल समाज के महामन्त्री राकेश पोरवाल ने बताया कि 59 सदस्यीय यात्रियों का दल अध्यक्ष अजय पोरवाल के नेतृत्व में 9 जनवरी से 18 जनवरी तक वियतनाम यात्रा पर रहेगा।
इस अवसर पर पोरवाल समाज के प्रबुद्धजनों ने सभी यात्रियों को तिलक कर उपरना पहनाकर यात्रा की शुभकामनाएं दी। नारियल बधारकर, जैन ध्वज दिखाकर यात्रा का प्रस्थान किया गया। इस अवसर पर पोरवाल समाज के अध्यक्ष अजय पोरवाल, महामन्त्री राकेश पोरवाल, मंत्री हितेश पोरवाल, ओमप्रकाश पोरवाल, दिलीप करणपूरिया, अनिल करणपुरिया, युवाध्यक्ष प्रवीण पोरवाल, बसन्त खीमावत, सुरेश जावेरिया, भूपेंद्र बाबेल, महिलाध्यक्ष सुमन डामर आदि गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।
धन्यवाद यात्रा संयोजक पुष्पेंद्र परमार ने व्यक्त किया। संचालन महामन्त्री राकेश पोरवाल ने किया। पोरवाल समाज के सदस्यों के मध्य आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

No comments