उदयपुर। नोएडा में सम्पन्न राष्ट्रीय सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की बॉक्सर ताश्री मेनारिया ने राष्ट्रीय सी...
उदयपुर। नोएडा में सम्पन्न राष्ट्रीय सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए उदयपुर की बॉक्सर ताश्री मेनारिया ने राष्ट्रीय सीनियर महिला मुक्केबाज़ी में उदयपुर को पहला पदक दिलवाया. जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव फतह सिंह राठौड़ ने बताया कि ताश्री सेमीफाइनल में पंहुचने वाली राजस्थान से एक मात्र मुक्केबाज़ थी. क्वार्टर फाइनल में उसने हिमाचल की बॉक्सर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में पंजाब की मुक्केबाज़ से कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. ताश्री ने अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया. जिला मुक्केबाज़ी संघ के सचिव राठौड़ ने बताया कि ताश्री ने हाल ही मे सम्पन्न खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी में भी पदक प्राप्त किया था व राज्य सीनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था. राठौड़ ने बताया कि ताश्री का उदयपुर आने पर शानदार स्वागत किया जाएगा. ताश्री राज्य क्रीड़ा परिषद के बॉक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है. राजस्थान टीम की प्रशिक्षक महाराणा प्रताप खेल गाँव की कोच शालिनी नरुका थी.
ताश्री को जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष राम नारायण कोठारी , दलपत सिंह जी चुण्डावत , श्री हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला के व्यवस्थापक संजय सोनी , जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल , बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्णायक समर फतह सिंह राठौड़ ,जिला मुक्केबाज़ी संघ के सदस्य , पुष्कर शर्मा , कुलदीप जोशी , उमेश भारद्वाज , बालू लाल खोखवात ,चेतन सिंह पंवार ,आदि ने हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं प्रेषित की है

No comments