भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर का स्वागत उदयपुर 23 जनवरी -भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री के नेतृत्व...
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष छगन माहुर का स्वागत
उदयपुर 23 जनवरी -भाजपा आपदा राहत विभाग राजस्थान के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं व्ठब् मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री छगन माहुर का सूरजपोल स्थित डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा के समक्ष मेवाड़ी पगड़ी,उपर्णा ,माला पहना कर स्वागत किया गया
श्री माहुर ने सम्बोधित करते हुए कहा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा भाजपा की नींव है यानी भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक मूल उनके द्वारा स्थापित किया गया था।
भाजपा और मोदी सरकार देश की एकता, जम्मू-कश्मीर के एकीकरण और राष्ट्रवाद के सिद्धांतों को आगे बढ़ाती है, जो मुखर्जी के सपनों का हिस्सा था।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक महान राष्ट्रवादी, भाजपा के संस्थापक प्रेरक और भारत की अखंडता के लिए लड़ने वाले नेता थे, जिनके विचार भाजपा की राजनीति को मजबूती देते हैं।
स्वागत समारोह में जयेश चम्पावत, इरशाद चौनवाला,पी.के.साहू,राजेश अग्रवाल,मयंक कोठारी, इंद्रजीत सिंह,राव उमराव,नवीन शर्मा,डॉ.निलेश जैन,जितेश कुमावत,मनोज साहू आदि उपस्थित थे।

No comments