Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

ओसवाल सभा चुनाव: हार के डर से मतदाता सूची के पुनीरक्षण (एसआईआर) से पलटने का आरोप

प्रकाश कोठारी पर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव संयोजक आनंदीलाल बम्बोरिया के निर...

प्रकाश कोठारी पर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप

उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों के मद्देनजर चुनाव संयोजक आनंदीलाल बम्बोरिया के निर्देश पर ओसवाल सभा की मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) के लिए आज जब अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय भण्डारी टीम के सदस्य मनीष गलुण्डिया, अरविन्द जारोली एवं सुधीर मेहता ओसवाल सभा कार्यालय पहुंचे तो चुनाव संयोजक टीम के सदस्यों ने मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) के लिए इंकार कर दिया और कहा कि चुनावों के कम समय को देखते हुए मतदाता सूची के पुनीरिक्षण (एसआईआर) और जो मतदाता सूची गत 31 दिसम्बर को जारी की गई हैं उसी के आधार पर चुनाव कराएं जाएंगे, जबकि अब तक कई सदस्यों ने 30 से ज्यादा आपत्तियां दर्ज करवा रखी हैं।

संजय भण्डारी ने आरोप लगाया कि निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर रहें हैं, कभी वो चुनाव अधिकारी बदल रहें हैं तो कभी वो मतदान स्थल, एवं चुनाव संयोजकों पर पर दबाव बना कर उनके निर्णय को प्रभावित कर रहे हैं। आज संजय भण्डारी ने समाज के वरिष्ठ जनों से घर-घर जाकर ओसवाल सभा के चुनावों की वर्तमान परिस्थियों के बारे में अवगत करवा कर समाज हित में उन्हें आगे आकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए आग्रह किया।

No comments