उदयपुर। मंगलवार को बार एसोसिएशन उदयपुर एवं जिला हाई कोर्ट संघर्ष समिति पूर्व अध्यक्ष पूर्व महासचिव की बैठक बुलाई गई और तय किया गया कि 7 जनवर...
उदयपुर। मंगलवार को बार एसोसिएशन उदयपुर एवं जिला हाई कोर्ट संघर्ष समिति पूर्व अध्यक्ष पूर्व महासचिव की बैठक बुलाई गई और तय किया गया कि 7 जनवरी को जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर प्रातः 11 बजे धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कोई भी अधिवक्तागण न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेकर उक्त आंदोलन सक्रिय रूप से भाग लेगा। साथ ही राजस्थान के राज्यपाल उदयपुर प्रवास में है, इस दौरान बार एसोसिएशन उदयपुर का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात कर मेवाड़ वागड़ क्षेत्र में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करेगा।
उक्त बैठक में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, उपाध्यक्ष महेंद्र मेनारिया, महासचिव लोकेश गुर्जर, सचिव आशीष कुमार कोठारी, वित्त सचिव धर्मेंद्र सोनी, पुस्तकालय सचिव विनोद ओदीच्य के साथ-साथ सहव्रत सदस्य अरुण पाल सिंह चुंडावत, दिनेश चंद्र मेघवाल, भानु भटनागर, प्रेम सिंह पवार, कांता नागदा, अब्दुल हनीफ के साथ पूर्व अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़, रमेश नंदवाना, शांति लाल चापलोत, डॉ राम कृपा शर्मा, मनीष शर्मा, राकेश मोगरा, भरत वैष्णव, जिला हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह छाबड़ा, महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत, अरुण व्यास, चेतनपुरी गोस्वामी, राजेंद्र सिंह राठौड़, बंसीलाल गवारिया, राजेश जाजोदिया, विष्णु शंकर पालीवाल, गौरव जैन, कुंवरजीत सिंह राव, प्रमिला सेन, मंजू मेनारिया, यशवंत मेनारिया, राकेश आचार्य, सैयद हुसैन, ओमप्रकाश प्रजापत, आयुष अरोडा, ललित चौहान व अधिवक्ता उपस्थित थे।
No comments