उदयपुर, 9 जनवरी। अरावली विस्तार के जिलों में अवैध खनन एवं अवैध निर्गमन की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभिय...
उदयपुर, 9 जनवरी। अरावली विस्तार के जिलों में अवैध खनन एवं अवैध निर्गमन की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर जिले में प्रभावी कार्रवाई जारी है।इसी क्रम में शुक्रवार को संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सघन जांच एवं कार्रवाई की गई। अभियान के तहत मावली क्षेत्र में अवैध निर्गमन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए खनिज रेड ऑकर से भरे दो ट्रेलर जब्त किए गए। जांच में इनके रवन्ना एक्सपायर पाए जाने पर दोनों ट्रेलरों को विधिवत जब्त कर पुलिस थाना मावली की सुपुर्दगी में दिया गया। वहीं फतेहनगर क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान मेसोनरी स्टोन से भरा एक ट्रेलर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे संयुक्त निरीक्षण दल ने जब्त कर पुलिस थाना फतेहनगर की सुपुर्दगी में सौंप दिया।
अभियान के तहत आगे भी सतत निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
.jpeg)
No comments