Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

टीम संजय के 52 सदस्यों ने किये आवेदन

उदयपुर। ओसवाल सभा के चुनावों में आवेदन करने के अंतिम दिन आज टीम संजय भण्डारी की ओर से अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी सदस्यों हेतु टीम संजय के 5...


उदयपुर। ओसवाल सभा के चुनावों में आवेदन करने के अंतिम दिन आज टीम संजय भण्डारी की ओर से अध्यक्ष पद सहित कार्यकारिणी सदस्यों हेतु टीम संजय के 52 सदस्यों ने आवेदन किये।

अध्यक्ष पद प्रत्याशी संजय भण्डारी ने बताया कि अशोकनगर स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी की फर्जी मतदाता सूची पर मतदान करानेें की हठधर्मिता,मनमानी पर एक निंदा प्रस्ताव पारीत किया गया। आज टीम संजय भण्डारी के समर्थकों ने उत्साह के साथ सुन्दरवास क्षेत्र में जोर-शेार से प्रचार प्रसार किया। सभी समाजजनों ने भण्डारी को अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उनके साथ राजकुमारी गन्ना, अनिल मेहता, सुधीर मेहता, हेमन्त मेहता, अनिल जारोली, सतीश कच्छारा, सोनू नागोरी, भावना नागोरी, मनीष गन्ना, रेणु मेहता, संतोष मेहता, अनामिका चैधरी, नीतू कच्छारा, अरविन्द जारोली, अजय धींग, प्रशांत भंडारी, कमलेश वया, महेश कोठारी, मणि लाल भाणावत, कैलाश मुर्डिया, रवि प्रकाश देरासरिया, रमेश कोठारी, ललित भण्डारी, राकेश बया, कुलदीप मेहता, अंकुर मुर्डिया, चिराग मेहता, सौरभ मेहता, अनीता भाणावत, नवरतन कोठारी इत्यादि बड़ी संख्या प्रत्याशियों एवं समर्थकों ने भाग लिया।

No comments