Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

रोटरी मेवाड़ ने स्कूल में टिन शेड का कराया निर्माण

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ ने उदयपुर से करीब 60 किमी. दूर गोगूदां तहसील के पड़ावली गाँव में सरकारी विद्यालय में करीब 4 लाख रूपयें की लाग...


उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मेवाड़ ने उदयपुर से करीब 60 किमी. दूर गोगूदां तहसील के पड़ावली गाँव में सरकारी विद्यालय में करीब 4 लाख रूपयें की लागत से टीनशेड का निर्माण कराया, जिसका उद्घाटन क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना, संरक्षक हंसराज चैधरी एवं मुख्य ब्लॉग शिक्षा अधिकारी प्रेरणा नोसालिया ने किया।

क्लब सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि इस उच्च माध्यमिक विद्यालय में जर्जर हो चुके करीब 8 कमरे सरकारी आदेश से ध्वस्त कर दिए गए। बच्चों को मजबूरी वश खुले में पढ़ाई करनी पड़ रही थी। स्कूल की आवश्यकता को देखते हुए क्लब के सदस्यों ने सहयोग कर टीनशेड का निर्माण कराया, जिसका उद्घाटन आज किया गया। जिसमें क्लब के पूर्व असिस्टेंट गवर्नर संदीप सिंघटवाड़िया पूर्व अध्यक्ष कपूर जैन पूर्व सचिव अभय मलारा एवं मनीष कालिका, राजेश जैन, प्रमोद राठी मौजूद रहे।

No comments