Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

अंशुल मोगरा बी एन आई उदयपुर कॉरपोरेट चैप्टर के अध्यक्ष बनें

उदयपुर। बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) उदयपुर के कॉरपोरेट चैप्टर की आज लिटिल इटली होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ सीए अंशुल मोग...


उदयपुर। बीएनआई (बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल) उदयपुर के कॉरपोरेट चैप्टर की आज लिटिल इटली होटल में बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ सीए अंशुल मोगरा को बी एन आई के उदयपुर कॉरपोरेट चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गये।

फाउंडर एवं कार्यकारी निर्देशक अनिल छाजेड़ ने बताया कि आगामी 25 फरवरी 2026 को चैप्टर को 41 सदस्यों के साथ लॉन्च करने का निर्णय लिया गया। बीएनआई मीटिंग में कार्यकारी निर्देशक अनिल छाजेड़, लॉन्च निर्देशक हिमांशु कटारिया, अंशुल मोगरा, कृतिक कोठारी, आर्किटेक्ट योगेश अरोड़ा, अनिरुद्ध चुंडावत, अजय जैन, विवेक अग्रवाल, मानव सोनी एवं अन्य विजीटर्स मौजूद थे। कॉरपोरेट उदयपुर बी एन आई का सातवां चैप्टर होगा।

No comments