Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

हिन्दुस्तान जिंक के सखी और समाधान प्रोजेक्ट्स फ्लावर शो में बने पर्यटकों की पसंद

10 दिनों में हुई 4.99 लाख की बिक्री, उठोरी से दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश उदयपुर 6 जनवरी।  हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने उदयपुर की फतहसागर ...


10 दिनों में हुई 4.99 लाख की बिक्री, उठोरी से दिया सामाजिक जागरूकता का संदेश

उदयपुर 6 जनवरी।  हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने उदयपुर की फतहसागर पाल पर आयोजित फ्लावर शो में अपनी प्रमुख सीएसआर पहल, सखी, माइक्रो-एंटरप्राइज और समाधान का शानदार प्रदर्शन किया। 10 दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में ग्रामीण महिलाओं के कौशल और उनके द्वारा निर्मित उत्पादों ने पर्यटकों और उदयपुराइट्स का दिल जीत लिया।

ग्रामीण शिल्प और उत्पादों की प्रदर्शनी में उपाया ब्रांड के तहत अजरख प्रिंट की एक विस्तृत रेंज प्रस्तुत की गई, जिसमें महिलाओं व पुरुषों के परिधानों के साथ-साथ लैपटॉप बैग, कुशन कवर, डॉक्यूमेंट होल्डर और कोस्टर जैसे आधुनिक एक्सेसरीज शामिल थे। इसके अतिरिक्त, दायची के शुद्ध मसाले, दालें, अचार व नमकीन और गायम पहल के तहत पारंपरिक बिलोना घी को भी लोगों ने खूब पसंद किया। जिसके परिणामस्वरूप कुल 4.99 लाख रुपये की बिक्री दर्ज की गई। इन 10 दिनों के दौरान स्टॉल पर 2 लाख से अधिक लोगों की आवाजाही रही।

सीखने और मनोरंजन का संगम प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण यहाँ बनाया गया एंगेजमेंट जोन था। जहाँ 5 हजसा से अधिक लोगों ने स्वयं ब्लॉक प्रिंटिंग और बिलोना घी बनाने की पारंपरिक प्रक्रिया का अनुभव लिया। साथ ही, सखी उठोरी समूह की सदस्यों द्वारा दो दिनों तक मंचित किए गए नुक्कड़ नाटकों ने सामाजिक संदेश देने के साथ-साथ दर्शकों को काफी प्रभावित किया।

हिन्दुस्तान जिंक अपनी इन पहलों के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने और उन्हें मुख्यधारा के बाजार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

No comments