Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान का परिचय सम्मेलन रविवार को, सैकड़ांे युवक युवती लेंगे भाग

अग्र परिचायिका 2026 एवं अग्रसेन कैलेंडर का हुआ विमोचन उदयपुर 10 जनवरी  उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा आयोजित अग्रवाल युवक युवती ...


अग्र परिचायिका 2026 एवं अग्रसेन कैलेंडर का हुआ विमोचन

उदयपुर 10 जनवरी  उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान द्वारा आयोजित अग्रवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2026 का भव्य आगाज शनिवार को परिचय सम्मेलन की पुस्तिका अग्र परिचायिका 2026 एवं श्री अग्रसेन वार्षिक कैलेंडर का विमोचन प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारी प्रकाश अग्रवाल संजय निमोदिया वीणा अग्रवाल रविंद्र अग्रवाल जिला अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक सुरेश अग्रवाल जिला पदाधिकारी चंचल कुमार अग्रवाल सी पी बंसल महिला समिति की नीतू गुप्ता अंजना मित्तल रितु अग्रवाल अग्रवाल युवा सम्मेलन के डॉ नवनीत अग्रवाल विक्रम अग्रवाल नितेश बैराठी हनुमान गुप्ता

जगदीप मंगल जगदीश मंगल रमेश तायलिया, नंदलाल अग्रवाल, घनश्याम मंगल रामचंद्र अग्रवाल घनश्याम मित्तल बालमुकुंद पित्ती विमल मंगल ओम प्रकाश गुप्ता आरके अग्रवाल हिम कुमार एरन ओमप्रकाश अग्रवाल

 संपादक मंडल के सतीश कुमार गोयल,सुधा अग्रवाल लीलावती अग्रवाल प्रभा गुप्ता अंजली गुप्ता शीला अग्रवाल अंजना अग्रवाल सहित प्रेम मोहन अग्रवाल सुरेंद्र अग्रवाल ज्ञानेश्वर अग्रवाल आशा अग्रवाल चंद्रकांत अग्रवाल गीता अग्रवाल संतोष पित्ती, हेमा अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे। 

उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान के महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार प्रातः 8रू00 बजे से प्रारंभ होने वाले परिचय सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। जिला सम्मेलन के पदाधिकारी महिला समिति एवं युवा समिति के पदाधिकारी अपनी अपनी समितियां के कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे रहे।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुरेश अग्रवाल ने बताया कि हिरण मंगरी सेक्टर 13 स्थित आशीष वाटिका में होने वाले इस भव्य समारोह मे राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायमूर्ति श्री विनीत कुमार माथुर मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह के मुख्य वक्ता राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के पूर्व न्याय मूर्ति श्री मनोज जी गर्ग होंगे वहीं श्री ज्ञान प्रकाश गुप्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर कार्यक्रम के अति सम्मानित अतिथि होंगे, वही समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता करेंगे। 

उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन संस्थान के जिला अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रातः 8रू00 बजे से पंजीकरण का काम महिला समिति द्वारा किया जाएगा बाहर से आने वाले और उदयपुर से आने वाले सभी प्रत्याशियों को किट दिया जाएगा जिसमें परिचय सम्मेलन की सभी आवश्यक सामग्री होगी। कार्यक्रम ठीक 10रू00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ होगा एवं मंच पर युवक और युवतियों के बारी बारी से परिचय दिए जाएंगे। 

संपूर्ण परिसर में विभिन्न प्रकार के ब्लॉक बनाए हैं जिसमें मंत्रणा कक्ष ,ज्योतिष कक्ष, आदि अनेक व्यवस्थाएं समाज की और से की गई है।

कार्यक्रम के बीच 12रू30 से 1रू30 बजे तक सम्मानित अतिथियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष श्री केके गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के निमित्त बड़ी संख्या में महामहिम राज्यपाल पंजाब महामहिम राज्यपाल राजस्थान एवं महामहिम राज्यपाल सिक्किम, राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल पंजाब के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री संजय शर्मा हीरालाल नागर किरोड़ी लाल मीणा आदि अनेक विशिष्ट अधिकारियों ने इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है तथा उदयपुर शहर के समस्त अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंट एवं डॉक्टरों की गरिमाई उपस्थिति रहेगी। 

महिला समिति जिलाध्यक्ष श्रीमती सुशीला गुप्ता ने बताया कि महिला समिति ने जितने बायोडाटा आए थे उन सभी को व्यक्तिगत रूप से फोन करके इस कार्यक्रम में उपस्थिति प्रदान करने के लिए आग्रह किया था।उदयपुर अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। अग्रवाल समाज का यह एक महाकुंभ आयोजित होगा जिसमें विवाह योग्य युवक युवती एक दूसरे का परिचय लेंगे और अपने जीवनसाथी का चयन करने के लिए इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देंगे। 

भोजन समिति के संयोजक जगदीप मंगल ने बताया कि प्रातः 9रू15 पर आशीष वाटिका की भोजन शाला में भट्टी पूजन कर आने वाले मेहमानों एवं समाज के बंधुओं के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार किया जाएगा। आवास व्यवस्था, प्रचार प्रसार व्यवस्था, मंच संचालन मंच पर परिचय एवं सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है। 

निश्चित रूप से यह वैवाहिक परिचय सम्मेलन उदयपुर अग्रवाल समाज के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। 


No comments