उदयपुर, 5 सितम्बर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष पर भी बलीचा स्थित होटल हर्ष पैलेस के यहां जनजाति समाज की आ...
उदयपुर, 5 सितम्बर। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष पर भी बलीचा स्थित होटल हर्ष पैलेस के यहां जनजाति समाज की आस्था के प्रतीक गवरी नृत्य का आयोजन कराया।
विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि इस नृत्य नाटक में भगवान शिव, माता पार्वती और भस्मासुर की दिव्य कथा को सुंदर ढंग से दर्शाया गया है, और यह भीलों की समृद्ध परंपराओं का एक अभिन्न अंग है। राजस्थान की भील जनजाति द्वारा किया जाने वाला यह नृत्य और अभिनय का सम्मिश्रण, देवी और दानव के बीच युद्ध को समर्पित है।
विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि प्रतिवर्ष उदयपुर ग्रामीण में जिस भी गांव से गवरी ली गई है वहां गवरी निमंत्रित करके नृत्य करवाई जाती है। विधायक मीणा ने कहा कि गवरी से हमारी आस्था जुडी हुई है। यह शिव पार्वती जी का खेल है जिसमें सबसे पहले भगवान गणेश जी की स्तुति की जाती है उसके बाद भीयाबड, कृष्णा का खेल राजा जेल ,लक्खा का बंजारा ,नाथू भाई, सेठ, आदि के खेल आते हैं। अलग-अलग खेल के माध्यम से मनोरंजन एवं देवताओं की स्तुति की जाती है व गवरी खेलने वाले सभी लोग सवा महीने तक हरी सब्जी एवं हरा मसाला नहीं खाते हैं एवं घर से बाहर रहते हैं। यह तपस्या करके भगवान से प्रार्थना करते हैं कि हमारे मेवाड़ में किसी तरह की प्राकृतिक आपदा नहीं आवे एवं सभी सुख संपन्नता पूर्वक रहे।
सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर ने कहा कि दक्षिणी राजस्थान का यह सबसे लोकप्रिय अनुष्ठान भील जनजाति की दिव्य भावना को दर्शाता है। देवी अम्बा और दानव भीमवाल के बीच एक ज़ोरदार युद्ध बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है। गवरी अभिनय और नृत्य का एक संयोजन है। धरोहर में प्रदर्शन करने वाले सभी गवरी कलाकार जातीय भील होते हैं। इससे यह शो वास्तविक और प्रभावशाली लगता है। इसके अलावा, ऊर्जावान पृष्ठभूमि संगीत और रंग-बिरंगी वेशभूषा इस जगह को उत्साह से भर देती है।
विधानसभा मिडिया प्रभारी बी.एल. डांगी ने बताया कि गवरी नृत्य में कुल 17 गवरियों ने नृत्य किया जिसमें उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के चौकड़िया, कोडियात,, बड़ी उंदरी ,लई का गुड़ा, अलसीगढ़ ,केली, भदावत फला, उपलाखेड़ा, अलसीगढ़, अमरपुरा, चणावदा, काया ,पनवा, जाबला, चांदनी, टीडी, बोरी कुआं, गांव की कुल 17 गवरियो ने एक साथ नृत्य किया।
इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक, गिर्वा के पुर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, लोकेश त्रिवेदी, भंवरसिंह पंवार, जिला महामंत्री देवीलाल सालवी, पंकज बोराणा, मण्डल अमृतलाल मेनारिया, कमलेश शर्मा, मुकेश जोशी, सुनिल चौधरी, मोहन मीणा, अजय व्यास, भगवतीलाल तेली, खुबेश सुथार, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, शंकर पटेल सहित वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments