उदयपुर, 5 सितम्बर। मुस्लिम महासभा उदयपुर टीम ने ईद मिलादुन्नबी की खुशी में महाराणा भोपाल चिकित्सालय में बिस्किट व फल वितरित किए हर साल की ...
उदयपुर, 5 सितम्बर। मुस्लिम महासभा उदयपुर टीम ने ईद मिलादुन्नबी की खुशी में महाराणा भोपाल चिकित्सालय में बिस्किट व फल वितरित किए हर साल की तरह इस साल भी राणा जी चौराहे पर जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल कर आलूबढ़े वितरित किए जिसमें जिला अध्यक्ष रमजान अली,अल्फा हुसैन,मुख्तियार शाह, आजाद खान,सलीम मंसूरी,इकबाल गोरी,सहित पूरी टीम मौजूद रही सभी ने एक दूसरे को मुबारक बाद पेश की यह जानकारी सलीम खान ने दी

No comments