Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

अनंत चतुर्दशी पर पयुर्षण पर्व पूर्ण होने पर निकलेगी शांतिनाथ भगवान की पालकी

उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच की ओर से अनंत चतुर्दशी पर पूर्ण होने वाले पयुर्षण पर्व के उपलक्ष में ध्यानोदय तीर्थ बालीचा पर कल 1008 शांति नाथ ...

उदयपुर। सुप्रकाश ज्योति मंच की ओर से अनंत चतुर्दशी पर पूर्ण होने वाले पयुर्षण पर्व के उपलक्ष में ध्यानोदय तीर्थ बालीचा पर कल 1008 शांति नाथ की नगरभ्रमण पालकी शोभा यात्रा निकलेगी।

चेयरमैन ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि अंनत कर्मो की नीर्जरा पर्व अनंत चतुर्दशी 6 सितबर को प्रयुषण महा पर्व पर के पूर्ण आहुति पर ध्यानोदय तीर्थ बालीचा में 1008 कामधेनु शांतिनाथ भगवान की पालकी शोभायात्रा निकलेगी। प्रातः 7 बजे मुख्य मुलनायक स्वर्ण काया प्रतिमा पर विशेष रसो का महा अभिषेक एवं पूर्ण पंचामृत महा शांति धारा और विशेष द्रव्यों से घी एवं धूप के साथ हवन विश्व शांति महायज्ञ होगा।
गोदावत ने बताया इस अवसर पर सलूम्बर में त्रिमूर्ति स्थल पर 44 वें चातुर्मास में विराजित राष्ट्रसंत गुरु माँ सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि यह पर्व कर्मो की नीर्जरा का पर्व है। जिससे कर्म नीर्जरा कर आप अनंत गुणों की प्राप्ति कर सकते हो। प्रभु की भक्ति को उनके गुणों को आत्म सात करके कर सकते हो ना की धूम धड़का करके। कई श्रावक जैसे उपवास व्रत करके तो कई श्रावक पूजा भक्ति नियम ले कर पुण्य को बढ़ाते है। कब आपकी मृत्यु आपको वरण करले पता नहीं चलेगा। पुरे वर्षं मे आप झूठ क्रोध आदि के कारण अपने परिवार मित्रो आदि को जो दुख पहुंचते उसकी उनसे क्षमा मांग कर अपने भाव को अच्छा बनाये।
अखिल भारतीय सुप्रकाश ज्योति मंच अध्यक्ष सुरेश डागरिया ने बताया कि इस तीर्थ की परम्परा अनुसार विशेष रत्न पालकी मे प्रभु को विराजमान किया जाएगा। दीपक जैन ने बताया कि इसमें उदयपुर शहर के सभी भक्त सवा ग्यारह बजे निकलने वाली शोभा यात्रा मे भक्ति भाव से आयेंगे।

No comments