Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

बास के पौधों का विकास देखकर उप राज्यपाल हुए अभिभूत, ग्रामवासियों का जताया आभार

उदयपुर। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ऋषभदेव के उपखंड क्षेत्र के निचला मांडवा गांव का दौरा कर वहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द...


उदयपुर। दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ऋषभदेव के उपखंड क्षेत्र के निचला मांडवा गांव का दौरा कर वहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा 4 वर्ष पूर्व वर्ष 2021 को लगाएं गये 5000 बास के पौधों का अवलोकन किया तथा पौधों की विकास को देखकर अभिभूत हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस बंजर भूमि में घास भी उगना मुश्किल था, वहां ग्रामीणों ने प्रयास कर पथरीली जगह को उपजाऊ बना दिया तथा आज वहां शानदार बांस के पौधे लहलहा रहे हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने ग्रामीण जनता का आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने को संकल्पबद्ध है। उसी के तहत इस ग्रामीण क्षेत्र में यह प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया था।
4 वर्ष पूर्व उक्त प्रोजेक्ट विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पौधारोपण हुआ था। इसके पश्चात सक्सेना उपराज्यपाल बना दिए गए लेकिन उन्होंने अपने द्वारा लगाए गए इन पौधों का अवलोकन करने के लिए आज विशेष कार्यक्रम बनाकर निचला मांडवा पहुंचे।
प्रारंभ में पूर्व सांसद अर्जुन लाल मीणा ने सक्सेना का स्वागत करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस क्षेत्र में यह योजना लगी और आज इसके परिणाम देखकर सभी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान  पूर्व विधायक नानालाल आहारी, पूर्व उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व प्रधान अमृतलालडामोर, भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल ,वरिष्ठ नेता पारस जैन, निचला मांडवा सरपंच हेमलता, ऋषभदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरलाल मीना, खेरवाड़ा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, नयागांव मंडल अध्यक्ष दुर्गा भगोरा ,युवा मोर्चा जिला मंत्री राजेंद्र खराड़ी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवीलाल मीणा आदि ने सक्सेना का मेवाड़ी पगड़ी बंधवा, दुपट्टा ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।समारोह का संचालन हेमंत मेहता ने किया तथा आभार पूर्व विधायक नानालाल आहारी में ज्ञापित किया।

No comments