Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

कोपनहेगन में ओप्थोमोलोजी की अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स में डॉ. झाला लेंगे भाग

उदयपुर, 5 सितम्बर। अलख नयन मंदिर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला डेनमार्क के कोपनहेगन में 12 से 16 सितम्बर तक आयोजित होने वाली 5 दिवसीय य...


उदयपुर, 5 सितम्बर। अलख नयन मंदिर के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एल.एस.झाला डेनमार्क के कोपनहेगन में 12 से 16 सितम्बर तक आयोजित होने वाली 5 दिवसीय यूरोपियन सोसायटी ऑफ केटरेक्ट एण्ड रिफ्रेक्ट्रिव सर्जरी इन्टरनेशनल कान्फ्रेन्स में भाग लेंगे।

निदेशक लक्ष्मी झाला ने बताया कि डॉ. झाला इस दौरान दक्षिण राजस्थान में अंधता पर किये जा रहे कार्यों, ऑपरेशन एवं इनमें हो रहे नवीन विकास तथा अनुसंधान पर शोध पत्र पढ़ेंगे। डॉ. झाला ने बताया कि इस सम्मेलन में विश्व से करीब 8-10 हजार नेत्र चिकित्सक मोतियाबिंद के ऑपरेशन में काम आने वाली मशीनों तथा नेत्र रोग संबंधी जटिलताओं के उन्मूलन में हो रहे अनुसंधानों पर भी चर्चा करेंगे।

No comments