Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर एकलिंगपुरा से नादेश्वर जी तक वाहन रैली रविवार को

उदयपुर, 10 जनवरी। हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर एकलिंगपुरा से नादेश्वर जी तक रविवार को विशाल भगवा दुपहिया वाहन रैली निकलेगी।  राष्ट्रीय स्...

उदयपुर, 10 जनवरी। हिंदू सम्मेलन की तैयारी को लेकर एकलिंगपुरा से नादेश्वर जी तक रविवार को विशाल भगवा दुपहिया वाहन रैली निकलेगी। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के निमित होने वाले पूरे भारतवर्ष में हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारी बैठक के रूप में एकलिंगपुरा के स्वयं सेवकों और समाज जन द्वारा रविवार को एकलिंगपुरा के महाराणा प्रताप चौराहा से सेकड़ो की सख्या में दुपहिया वाहन रेली निकलेगी। 

स्वयंसेवक डॉ परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि बप्पा रावल नगर के एकलिंगपुरा बस्ती में हिंदू सम्मेलन की तैयारियो को लेकर जन जागरण के लिए रविवार को एक विशाल भगवा दुपहिया वाहन रेली निकाली जाएगी जो एकलिंगपुरा महाराणा प्रताप चौराहे से बलीचा होते हुवे अमरगढ़ होटल से नादेश्वर जी महादेव तक जाएगी जिसमें सैंकड़ो समाजजन की भागीदारी रहेगी। नादेश्वर जी महादेव में बड़ी बैठक ली जाएगी जिसमे विभाग प्रचारक धनराजजी महानगर, कार्यवाह विष्णु शंकर नागदा का पाथेय रहेगा और अंत में भोजन प्रसादी के साथ बैठक का समापन होगा। 

No comments