Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स एवं समाजसेवियों की पांचवी बिजनेस मीट सम्पन्न

उदयपुर। उदयपुर वीमेन राइजिंग एवं सांतूर मॉम्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स एवं समाजसेवियो...


उदयपुर। उदयपुर वीमेन राइजिंग एवं सांतूर मॉम्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों की महिला उद्यमियों, प्रोफेशनल्स एवं समाजसेवियों की पाँचवी बिज़नेस मीट-अप आयोजित की गई।

उदयपुर वीमेन राइजिंग एवं सांतूर मॉम्स क्लब की संस्थापक सुनीता सिंघवी ने बताया कि इस मीट का उद्देश्य महिलाओं को एक-दूसरे से जोड़ना, उन्हें आत्मविश्वास देना तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।यह मंच महिलाओं के लिए निरंतर सशक्त अवसर प्रदान कर रहा है।
कार्यक्रम की मेज़बानी डॉ. स्वालेहा खातून द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलय चक्रवर्ती, पूर्व प्रबंधक (वित्त) हिंदुस्तान जिंक थे। जिन्होंने अपने अनुभव और प्रेरणादायक विचारों से महिलाओं का मार्गदर्शन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्लव कुमार जैन मौजूद थे।  कार्यक्रम के दौरान तत्त्वबोध ट्रस्ट के सदस्यों को उनके सामाजिक सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित माथुर, ओम चौधरी, अमीषा माथुर एवं रुद्राक्ष सिंघवी मौजूद थे।  कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि एवं प्रतिभागी  के रूप में निधि सक्सेना, राजेश शर्मा, सुगंधा चौबीसा, दीप्ति जोशी, ज्योति चोरड़िया, गुंजन खोइवाल, अलाफेया मेहंदी, शलाका पाटिल, माधुरी जैन, ख्याति खमेसरा, पूनम पालीवाल एवं शुभांगी वरनगांवकर प्रमुख मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कई प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए गए। माधुरी जैन ने फूड और पैशन से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए महिलाओं को अपने शौक को व्यवसाय में बदलने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को शलाका पाटिल,शुभांगी वरनगांवकर ने अपने संबोधन में बताया कि आत्मविश्वास तभी सार्थक होता है, जब वह समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए उपयोगी बने।
इस मीट-अप का सबसे खास पहलू यह रहा कि सांतूर मॉम्स क्लब की कई महिलाओं ने सुनीता सिंघवी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू किए हैं। जैसे फूड, ज्वेलरी और कपड़ों का व्यवसाय और आज वे अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही हैं।
कार्यक्रम के अंत में सुनीता सिंघवी एवं डॉ. स्वालेहा खातून द्वारा सभी महिला उद्यमियों का सम्मान किया गया। दोनों ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

No comments