Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

नाथद्वारा समाज सोसायटी उदयपुर के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

उदयपुर। नाथद्वारा समाज सोसायटी उदयपुर के द्विवार्षिक चुनाव तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल में आज संपन्न हुए। जिसमें नंदलाल कुमावत अध्यक्ष पद...


उदयपुर। नाथद्वारा समाज सोसायटी उदयपुर के द्विवार्षिक चुनाव तुलसी निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल में आज संपन्न हुए। जिसमें नंदलाल कुमावत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।

संरक्षक गणेश डागलिया,पूर्व अध्यक्ष चतर लाल सोमानी, जी. एल. कुमावत, डॉ. कुमार निवर्तमान अध्यक्ष शंकर लाल मालवीय,महेश भारती , एडवोकेट सुन्दर लाल मांडावत, महेश सियाल, सुशील पालीवाल, प्रेम कपूर तथा चुनाव अधिकारी ,स्कूल प्रिंसिपल बी.एल.मेनारिया की उपस्थिति में निर्विरोध एवं सर्वसम्मति के निर्णय के आधार पर नंदलाल कुमावत अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित किये गयें। महिलाओं में सपना गुर्जर तथा डॉ गायत्री स्वर्णकार उपस्थित रही तथा सहयोग का आश्वासन दिया।
अध्यक्षीय पदभार संभालने पर कुमावत ने सभी का आभार जताया तथा अपनी ओर से समाज सेवा का संपूर्ण सहयोग का वादा किया। डालचंद डागलिया ने पिछले दो वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया।
कार्यक्रम पश्चात् उपस्थित सदस्यों के लिए अल्पाहार व्यवस्था थी एवं संस्था संरक्षक गणेश डागलिया ने आभार प्रकट किया। नवनिर्वाचित कुमावत ने शीघ्र ही अपनी कार्यकारिणी घोषित करने का आश्वासन दिया।

No comments