उदयपुर. विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा हेतु निःशुल्क ऑनलाइ...
उदयपुर. विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा हेतु निःशुल्क ऑनलाइन/ऑफलाइन साक्षात्कार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस नि:शुल्क मॉक इंटरव्यू का आयोजन प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार विशेषज्ञ डॉ. एच.आर. दवे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें विषय विशेषज्ञ टीम तथा इंटरव्यू एक्सपर्ट्स ने अभ्यर्थियों के आत्मविश्वास व संचार कौशल के स्तर को बढ़ाने, व्यक्तित्व विकास एवं अपने विषयों से संबंधित सटीक ज्ञान के साथ-साथ उचित प्रस्तुति द्वारा मॉक इंटरव्यू द्वारा कराया। इसी अभ्यास से भूगोल विषय में राजस्थान लोक सेवा आयोग की मेरिट सूची में ओमप्रकाश शर्मा का चयन 92 वीं रैंक पर तथा मनोज शर्मा का 130 वीं रेंक पर हुआ।
शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच.आर. दवे ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के आदर्श वाक्य सामाजिक समरसता एवं समता के मद्धेनजर वर्तमान में कॉलेज शिक्षा के सहायक प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र, लेखा परीक्षा और व्यावसायिक सांख्यिकी आदि विषय) और पुस्तकालयाध्यक्ष पद के लिए सभी जाति समुदायों के उम्मीदवार साक्षात्कार की तैयारी कर रहे हैं।
प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गणेश नागदा के अनुसार आरपीएससी द्वारा आयोजित साक्षात्कार परिणाम की सफल उम्मीदवारों की जारी सूची में कविता चतुर्वेदी (सहायक कृषि अधिकारी पद पर 4 थी रैंक),असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में मानसी व्यास (जूलॉजी विषय में 3 री रैंक) और एमपीपीएससी से जूलॉजी विषय में गायत्री शर्मा 30वीं रैंक प्राप्त कर सफल घोषित हुई।

No comments